26.4 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

अरुणाचल प्रदेश में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच गोलीबारी

Newsअरुणाचल प्रदेश में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच गोलीबारी

ईटानगर, नौ अगस्त (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में शनिवार तड़के उग्रवादियों और असम राइफल्स के बीच गोलीबारी हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि संदिग्ध नगा उग्रवादियों ने तड़के तीन से चार बजे के बीच लाजू के पास नोग्लो में असम राइफल्स के शिविर को निशाना बनाकर गोलीबारी की।

तिरप के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आदित्य ने बताया कि असम राइफल्स के जवानों ने हल्की मशीनगनों से जवाबी कार्रवाई की, जिससे हमलावर भाग गए। उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने या किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘स्थिति सामान्य है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं।’

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

See also  आप केवल वजन से स्वास्थ्य का आकलन क्यों नहीं कर सकते?

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles