ईटानगर, नौ अगस्त (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में शनिवार तड़के उग्रवादियों और असम राइफल्स के बीच गोलीबारी हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संदिग्ध नगा उग्रवादियों ने तड़के तीन से चार बजे के बीच लाजू के पास नोग्लो में असम राइफल्स के शिविर को निशाना बनाकर गोलीबारी की।
तिरप के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आदित्य ने बताया कि असम राइफल्स के जवानों ने हल्की मशीनगनों से जवाबी कार्रवाई की, जिससे हमलावर भाग गए। उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने या किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘स्थिति सामान्य है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं।’
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप