अमेठी (उप्र), नौ अगस्त (भाषा) अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र में शराब को लेकर हुए झगड़े के बाद चाकू घोपकर पड़ोसी की हत्या करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि आठ अगस्त को जामो थाना अंतर्गत पूरे चितई गांव में राजेश कुमार (40) पर जानलेवा हमला किया गया था। इस मामले के आरोपी राम बहादुर (35) को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में राम बहादुर ने बताया कि पांच अगस्त को राजेश ने शराब खरीदने और पीने को लेकर हुए विवाद में उस पर हमला किया था। उसने कहा कि राजेश ने बाद में उसकी मोटरसाइकिल पर ईंट मारकर उसे अपमानित भी किया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद राम बहादुर ने मछली काटने वाले चाकू से राजेश पर हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कौशिक ने कहा कि राम बहादुर को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की हत्या की धारा के तहत गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है।
भाषा सं आनन्द पवनेश
पवनेश