26.1 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

भारत ने यूक्रेन संघर्ष पर अगले सप्ताह ट्रंप और पुतिन के बीच होने वाली बैठक का स्वागत किया

Newsभारत ने यूक्रेन संघर्ष पर अगले सप्ताह ट्रंप और पुतिन के बीच होने वाली बैठक का स्वागत किया

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) भारत ने यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने के तौर-तरीकों पर चर्चा के लिए अलास्का में अगले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच होने वाली शिखर वार्ता का शनिवार को स्वागत किया।

विदेश मंत्रालय ने इस कदम का समर्थन करते हुए कहा कि भारत इन प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए तैयार है। मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस निरंतर रुख को याद दिलाया कि ‘‘यह युद्ध का युग नहीं है।’’

भारत की यह प्रतिक्रिया अमेरिका और रूस द्वारा यह घोषणा किए जाने के कुछ ही घंटों बाद आई है कि ट्रंप और पुतिन यूक्रेन संघर्ष के मुद्दे पर अगले शुक्रवार को अलास्का में मुलाकात करेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘भारत 15 अगस्त को अलास्का में होने वाली बैठक के लिए अमेरिका और रूस के बीच बनी सहमति का स्वागत करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस बैठक से यूक्रेन में जारी संघर्ष को समाप्त करने की संभावना मजबूत हो सकती है। जैसा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई मौकों पर कहा है, ‘यह युद्ध का युग नहीं है’।’’

भाषा शफीक माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles