24.3 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

बांदा में महिला ने तीन बच्चों के साथ नहर में कूदकर आत्महत्या की, पति को हिरासत में लिया गया

Newsबांदा में महिला ने तीन बच्चों के साथ नहर में कूदकर आत्महत्या की, पति को हिरासत में लिया गया

बांदा (उप्र), नौ अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की नरैनी कोतवाली क्षेत्र में पति से झगड़े के बाद शनिवार को एक महिला ने तीन बच्चों के साथ केन नहर में कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नहर से चारों शव बरामद करने के बाद पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बांदा जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ने शिवराज ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि रिसौरा गांव के अखिलेश आरख की पत्नी रीना (30) अपने तीन बच्चों हिमांशु (नौ), अंशी (पांच) और प्रिंस (तीन) के साथ घर से लापता है।

उन्होंने कहा कि पुलिस और परिजन खोजबीन कर ही रहे थे कि दोपहर बाद गांव से करीब एक किलोमीटर दूर केन नहर के किनारे महिला के कंगन और बच्चों के कुछ कपड़े रखे मिले।

शिवराज ने बताया कि नहर में कूदने की आशंका के चलते केन नहर का पानी बंद करवाकर ग्रामीण गोताखोर और पुलिस ने जाल लगवाकर सभी की तलाश की, करीब चार बजे शाम को महिला और उसके तीनों बच्चों के शव महिला के शरीर से बंधे हुए बरामद हुए, जिन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

एएसपी ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया कि शुक्रवार व शनिवार की रात रीना और उसके पति अखिलेश का झगड़ा हुआ था, इसके बाद करीब तीन बजे तड़के महिला अपने तीनों बच्चों के साथ घर से निकल गई थी।

उन्होंने कहा कि महिला का पति और गांव वाले सुबह से ही उनकी तलाश कर रहे थे, उनके न मिलने पर दोपहर में पुलिस को सूचित किया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस महिला के पति अखिलेश को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles