28.6 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

केरल में रेल की पटरी पर लोहे की छड़ें रखने के आरोप में एक व्यक्ति हिरासत में

Newsकेरल में रेल की पटरी पर लोहे की छड़ें रखने के आरोप में एक व्यक्ति हिरासत में

मलप्पुरम (केरल), 10 अगस्त (भाषा) आंध्र प्रदेश के एक निवासी को जिले में रेल की पटरी पर लोहे की छड़ें रखने के आरोप में रविवार को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

घटना का पता तब चला जब रेलवे कर्मचारियों ने सुबह उस व्यक्ति को पटरी पर छड़ें रखते हुए देखा।

उसे हिरासत में लेने वाली तिरूर पुलिस ने कहा कि उसकी पहचान नहीं हुई है, हालांकि माना जा रहा है कि उसका नाम नरसिम्हा है।

पुलिस ने कहा, ‘संदेह है कि वह एक ऐसा व्यक्ति है जो ट्रेन से एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करता है। वह मानसिक रूप से अस्थिर लग रहा था और स्टेशन पर उसका व्यवहार अजीब था।’

उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया और बाद में व्यक्ति को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सौंप दिया गया।

भाषा

शुभम रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles