26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

एयर इंडिया ड्रीमलाइनर विमानों के महत्वपूर्ण कलपुर्जों को बदलेगी

Newsएयर इंडिया ड्रीमलाइनर विमानों के महत्वपूर्ण कलपुर्जों को बदलेगी

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) एयर इंडिया ने रविवार को कहा कि वह परिचालन संबंधी व्यवधानों को कम करने के लिए अपने 26 पुराने बी787-8 ड्रीमलाइनर विमानों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और अन्य महत्वपूर्ण कलपुर्जों को बदलेगी।

हाल के दिनों में, एयरलाइन को ड्रीमलाइनर सहित अपने कुछ विमानों में परिचालन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा है।

एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमानों की जांच की गई, जिसमें ईंधन स्विच की जांच भी शामिल थी।

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने पहले ‘लीगेसी ड्रीमलाइनर’ का नवीनीकरण शुरू किया है, जिसे जुलाई 2025 में कैलिफोर्निया के विक्टरविले स्थित बोइंग के एक संयंत्र में भेजा गया था।

एयर इंडिया ने रविवार को एक बयान में कहा, ”एक दूसरा विमान अक्टूबर 2025 में उसी संयंत्र के लिए रवाना होने वाला है और दोनों के दिसंबर 2025 में सेवा में वापस आने की उम्मीद है।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

See also  अभिनेता श्रेयस तलपड़े को हरियाणा के विपणन घोटाला मामले में गिरफ्तारी से राहत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles