29.5 C
Jaipur
Wednesday, August 13, 2025

रीयल कश्मीर ने डूरंड कप में नेरोका एफसी को हराया

Newsरीयल कश्मीर ने डूरंड कप में नेरोका एफसी को हराया

इम्फाल, 10 अगस्त (भाषा) रीयल कश्मीर ने रविवार को यहां खुमान लम्पक स्टेडियम में 134वें डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप एफ मैच में नेरोका एफसी को 3-1 से हरा दिया।

इस तरह रीयल कश्मीर ने तीन मैच में छह अंक के साथ अपने ग्रुप अभियान का अंत किया।

मंगलवार को भारतीय नौसेना और टीआरएयू एफसी के बीच होने वाले ग्रुप एफ के अंतिम मैच से यह तय होगा कि ग्रुप की शीर्ष टीम के रूप में कौन क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगा।

अनुभवी डिफेंडर सलाम रंजन सिंह ने 32वें मिनट में रीयल कश्मीर को बढ़त दिलाई जिसके बाद लुकास चागास ने 67वें मिनट में मेजबान टीम के लिए बराबरी का गोल किया।

मारेट तारेक (70वें मिनट) और मोदौ एमबेंगु (82वें मिनट) ने इसके बाद एक-एक गोल करके आईलीग टीम की जीत सुनिश्चित की।

नेरोका एफसी के सिर्फ दो अंक हैं।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles