29 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

गहलोत बोले—वोट चोरी लोकतंत्र पर हमला, आयोग की मांग मूर्खतापूर्ण

Fast Newsगहलोत बोले—वोट चोरी लोकतंत्र पर हमला, आयोग की मांग मूर्खतापूर्ण

कांग्रेस ने राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों के बाद इस मुद्दे पर व्यापक जनजागरण अभियान शुरू करने के साथ ही एक विशेष वेब पोर्टल भी लॉन्च किया है। दरअसल, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में दावा किया था कि मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर हेरफेर कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित किया जा रहा है।

इस पर निर्वाचन आयोग ने उनसे शपथ पत्र के जरिए अपने आरोपों को प्रमाणित करने या फिर ‘‘झूठे’’ आरोप लगाने के लिए देश से माफी मांगने की मांग की। आयोग के इस रुख को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर बयान जारी करते हुए चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला और कहा कि राहुल गांधी ने पर्याप्त सबूतों के साथ मतदाता सूची में हो रही कथित ‘‘वोट चोरी’’ को जनता के सामने उजागर किया है, जिस पर देशभर के नागरिकों का भरोसा है।

गहलोत का चुनाव आयोग पर हमला: वोट चोरी लोकतंत्र पर सीधा वार, मतदाता सूची में पारदर्शिता जरूरी

गहलोत ने निर्वाचन आयोग की मांग को ‘‘पूरी तरह मूर्खतापूर्ण’’ और ‘‘अपनी छवि बचाने का प्रयास’’ करार दिया। उन्होंने कहा कि वोट चोरी, ‘‘एक व्यक्ति, एक वोट’’ जैसे लोकतंत्र के मूलभूत सिद्धांत पर सीधा हमला है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए मतदाता सूची का साफ़, सटीक और पारदर्शी होना अनिवार्य है।

डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करने की मांग, गहलोत ने राहुल गांधी के अभियान को दिया समर्थन

पूर्व मुख्यमंत्री ने आयोग से यह भी अपील की कि वह पारदर्शिता दिखाते हुए डिजिटल मतदाता सूची को सार्वजनिक करे, ताकि आम जनता और राजनीतिक दल स्वतंत्र रूप से उसका ऑडिट कर सकें। गहलोत ने राहुल गांधी के इस अभियान का खुलकर समर्थन करते हुए देशवासियों से आग्रह किया कि वे भी इस मुहिम में शामिल होकर लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए अपनी आवाज़ बुलंद करें।

यह भी पढ़ेंः- पालीवाल ब्राह्मणों का रक्षाबंधन: राखी नहीं, बलिदान दिवस की परंपरा

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q. राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ का आरोप कब और किस संदर्भ में लगाया?

Ans. राहुल गांधी ने हाल ही में लोकसभा में दावा किया कि मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर हेरफेर करके लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित किया जा रहा है।

Q. कांग्रेस ने राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ आरोप के बाद क्या कदम उठाए?

Ans. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर व्यापक जनजागरण अभियान शुरू किया और एक विशेष वेब पोर्टल लॉन्च किया।

Q, निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी से क्या मांग की?

Ans. निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी से शपथ पत्र के जरिए अपने आरोपों को प्रमाणित करने या ‘‘झूठे’’ आरोप लगाने के लिए देश से माफी मांगने की मांग की।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles