बेंगलुरु, 11 अगस्त (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को उद्योग जगत के दिग्गजों को 18 से 20 नवंबर तक यहां आयोजित होने वाले ’28वें बेंगलुरु तकनीकी सम्मेलन’ के लिए आमंत्रित किया।
उन्होंने बेंगलुरु को भारत की तकनीकी राजधानी बताते हुए कहा कि शहर क्वांटम विज्ञान और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी नई तकनीक में तेजी से आगे आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा, ”कर्नाटक उद्यमियों के लिए शुरुआत करने और आगे बढ़ने के लिए सबसे अच्छी जगह है।”
सिद्धारमैया कर्नाटक सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी और बीटी विभाग द्वारा आयोजित सम्मेलन के बारे में जानकारी देने के लिए बुलाई गई एक बैठक में उद्योग जगत के करीब 100 नेताओं को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा, ”कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में बेंगलुरु दुनिया के शीर्ष एआई शहरों में पांचवें स्थान पर है। यहां भारत की लगभग 50 प्रतिशत एआई प्रतिभाएं मौजूद हैं, जो इसे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एआई प्रतिभा केंद्र बनाता है।”
उन्होंने वादा किया कि कर्नाटक की नई आईटी नीति एआई के लिए बुनियादी ढांचे के निर्माण पर केंद्रित होगी।
उन्होंने कहा कि क्वांटम तकनीक में कर्नाटक ने भारत का पहला राज्य स्तरीय तकनीकी मसौदा पेश किया है और सरकार का लक्ष्य राज्य को एशिया का शीर्ष क्वांटम नवाचार केंद्र बनाना है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय