28.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

विपक्ष को संसद में दिलचस्पी नहीं, महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए जाएंगे: रीजीजू

Newsविपक्ष को संसद में दिलचस्पी नहीं, महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए जाएंगे: रीजीजू

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने संसद की कार्यवाही में बार-बार हो रहे व्यवधान के लिए सोमवार को कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साथा और कहा कि सरकार अब लोकसभा एवं राज्यसभा दोनों में महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने की दिशा में आगे बढ़ेगी।

रीजीजू ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल पहले ही संसद की कार्यवाही का काफी समय बर्बाद कर चुके हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम हर दिन एक मुद्दे पर देश और संसद का समय बर्बाद नहीं होने देंगे। इसलिए, हम महत्वपूर्ण विधेयक पारित कराएंगे।’’

रीजीजू का कहना था कि सरकार महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा के लिए उत्सुक है, लेकिन विपक्ष द्वारा बार-बार व्यवधान के कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित हो रही है।

उन्होंने कहा कि विपक्षी सदस्य जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाने में रुचि नहीं रखते हैं और हर दिन केवल एक मुद्दे पर विरोध करने के लिए उत्सुक रहते हैं।

बिहार में मतदाता सूची की समीक्षा पर विपक्ष के विरोध का हवाला देते हुए मंत्री ने कहा, ‘‘आपने एक मुद्दा उठाया है, इसे एक दिन के लिए उठाइए। हर दिन एक ही मुद्दा उठाने का क्या मतलब है?’’

मंत्री ने कहा कि कई महत्वपूर्ण विधेयक संसद के दोनों सदनों में लंबित हैं।

भाषा हक हक वैभव

वैभव

See also  MSMEs make strong sustainability gains, but governance still not on the radar: SIDBI – D&B SPeX

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles