मुंबई, 11 अगस्त (भाषा) पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत में रिलीज नहीं हो पायी पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और वाणी कपूर अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल’ अब 29 अगस्त को भारत को छोड़कर दुनियाभर के सिनोमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘‘अबीर गुलाल’ अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सहित 75 से अधिक देशों के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’’
सूत्र ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ”अबीर गुलाल’ भारत को छोड़कर दुनिया भर में 29 अगस्त को रिलीज होगी। यह ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे 75 से अधिक देशों में रिलीज हो रही है।’
आरती एस बागड़ी द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत में नौ मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद इसे लेकर भारी विवाद शुरू हो गया था। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी।
‘ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन’ (एआईसीडब्ल्यूए) और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) सहित कई व्यापार संगठनों ने भारतीय फिल्म उद्योग में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने की अपनी मांग दोहराई थी।
इस विवाद के बाद फिल्म की रिलीज रद्द कर दी गई थी।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश