24.2 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

सरकार निर्यात बढ़ाने के लिए 50 देशों पर दे रही ध्यान

Newsसरकार निर्यात बढ़ाने के लिए 50 देशों पर दे रही ध्यान

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) सरकार देश के निर्यात को गति देने के लिए कई उपायों पर काम कर रही है। इसमें पश्चिम एशिया और अफ्रीका जैसे क्षेत्रों के 50 देशों पर ध्यान केंद्रित करना शामिल है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह कहा।

अमेरिका के भारतीय सामानों पर लगाए गए भारी शुल्क के बीच ये कदम उठाये जा रहे हैं।

अधिकारी ने कहा कि जिन 50 देशों पर सरकार ध्यान केंद्रित कर रही है, उन देशों में भारत का कुल निर्यात का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा जाता है।

अधिकारी ने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय निर्यात विविधीकरण, आयात प्रतिस्थापन और निर्यात क्षेत्र की प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ाने सहित चार उपायों पर काम कर रहा है।

अधिकारी ने कहा, ‘इन स्तंभों पर विस्तृत विश्लेषण जारी है। मंत्रालय प्रत्येक उत्पाद पर बारीकी से काम कर रहा है।’

वाणिज्य मंत्रालय पहले से ही 20 देशों पर ध्यान केंद्रित कर रहा था और अब इस रणनीति में 30 और देशों को शामिल किया गया है।

वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच भारत का निर्यात जून में 35.14 अरब अमेरिकी डॉलर पर स्थिर रहा। जबकि व्यापार घाटा माह के दौरान घटकर चार महीने के निचले स्तर 18.78 अरब अमेरिकी डॉलर पर आ गया।

निर्यात अप्रैल-जून 2025-26 के दौरान 1.92 प्रतिशत बढ़कर 112.17 अरब अमेरिकी डॉलर रहा, जबकि आयात 4.24 प्रतिशत बढ़कर 179.44 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया।

भाषा योगेश रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles