हैदराबाद, 11 अगस्त (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने चुनावों में कथित “वोट चोरी” के खिलाफ दिल्ली में विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर सोमवार को तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “जेलें” राहुल की आवाज को नहीं दबा सकतीं।
रेड्डी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “जब राहुल गांधी ने लोकतंत्र और हर भारतीय के वोट के पवित्र अधिकार की बहाली के लिए लड़ाई शुरू की… तब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन्हें, प्रियंका गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लेने का कायराना कृत्य किया। जेलें राहुल गांधी के संकल्प को कुचल नहीं सकतीं या उनकी आवाज को दबा नहीं सकतीं।”
राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित विपक्षी सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण तथा कथित “वोट चोरी” के खिलाफ सोमवार को संसद भवन से निर्वाचन आयोग कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया और भारी नाटकीय घटनाक्रम के बीच हिरासत में ले लिया।
हालांकि, बाद में सभी विपक्षी सांसदों को रिहा कर दिया गया।
भाषा
नोमान पारुल
पारुल