जयपुर, 11 अगस्त (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की कथित धमकी देने के लिए पुलिस ने सोमवार को एक बुजुर्ग को हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) राजर्षि राज ने बताया, “आरोपी ने दोपहर करीब 12:30 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन कर मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।”
उन्होंने बताया कि धमकी मिलने के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया और परिसर में तलाशी अभियान चलाया गया।
अधिकारी ने बताया कि हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
इस बीच, पुलिस ने झुंझुनू से फोन करने वाले व्यक्ति का पता लगाया और 70 वर्षीय एक व्यक्ति को हिरासत में लिया।
उन्होंने बताया, “प्रारंभिक जांच में पता चला कि बुजुर्ग शराब के नशे में था। उसने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन करके धमकी दी। उसे हिरासत में ले लिया गया है।”
भाषा कुंज जितेंद्र
जितेंद्र