30.9 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

त्रिपुरा विधानसभा के अध्यक्ष को इलाज के लिए बेंगलुरु ले जाया गया

Newsत्रिपुरा विधानसभा के अध्यक्ष को इलाज के लिए बेंगलुरु ले जाया गया

अगरतला, 11 अगस्त (भाषा) त्रिपुरा विधानसभा के अध्यक्ष विश्व बंधु सेन को बेहतर इलाज के लिए सोमवार को बेंगलुरु ले जाया गया। उनके परिवार ने यह जानकारी दी।

बंधु की आठ अगस्त को मस्तिष्क में रक्तस्राव (ब्रेन हेमरेज) की समस्या के बाद यहां एक निजी अस्पताल में आपातकालीन सर्जरी की गई थी।

नयी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के दो चिकित्सक रविवार को 72 वर्षीय सेन की स्थिति पर विशेषज्ञ राय देने के लिए यहां आए थे।

निजी आईएलएस अस्पताल की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया, ‘‘उन्होंने (एम्स के चिकित्सकों ने) मरीज की पूरी जांच की और इलाज करने वाले चिकित्सकों की एक टीम के साथ मामले की समीक्षा की। विशेषज्ञों ने पुष्टि की कि प्रारंभिक प्रबंधन और समय पर ‘ब्रेन डिकम्प्रेसन सर्जरी’ उचित थी।’’

‘ब्रेन डिकम्प्रेसन सर्जरी’ में मस्तिष्क में बढ़े हुए दबाव को कम किया जाता है। यह एक आपातकालीन सर्जरी होती है और यह तब की जाती है जब मस्तिष्क में सूजन या दबाव इतना अधिक हो जाए कि वह जीवन के लिए खतरा बन जाए।

अध्यक्ष के बेटे डॉ. अरिजीत सेन ने संवाददाताओं को बताया कि उनके पिता की हालत स्थिर है तथा मस्तिष्क की सर्जरी के बाद उनके सभी महत्वपूर्ण अंग सामान्य रूप से काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने उन्हें आगे के इलाज के लिए बेंगलुरु स्थित एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया है।’’

सेन ने अपने पिता के प्रारंभिक उपचार का उचित प्रबंधन करने के लिए मुख्यमंत्री माणिक साह को धन्यवाद दिया।

विधानसभा अध्यक्ष को आठ अगस्त को अगरतला रेलवे स्टेशन पर मस्तिष्क रक्तस्राव (ब्रेन हेमरेज) की समस्या हुई थी।

भाषा प्रीति संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles