मिर्जापुर, 11 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में पुलिस ने सोमवार को अवैध धर्मांतरण के मामले में चार आरोपी को गिरफ्तार किया। एक बयान में यह जानकारी दी गयी।
बयान के मुताबिक, ओमकार नाथ केशरी नाम के व्यक्ति ने जमालपुर थाने में रविवार को एक शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि आरोपी ईसाई धर्म का प्रचार करने के बहाने गांव के भोले-भाले लोगों को धन का लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी पुलिस को अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिये।
बयान के मुताबिक, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जमालपुर में डबक नहर के पास स्थित एक मकान से नामजद चार लोगों चन्दन राम, उसकी पत्नी ऋतु, जगदीश राम और रामलोचन राम को गिरफ्तार किया।
बयान में बताया गया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से सात धार्मिक किताबें और छह पोस्टर बरामद किये गये।
बयान के अनुसार, सभी चार लोगों को जेल भेज दिया गया।
भाषा सं. सलीम जितेंद्र
जितेंद्र