बहराइच, 11 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक पूजास्थल में तोड़फोड़ करने के संबंध में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पूजास्थल में तोड़फोड़ की खबर फैलने के बाद सोमवार सुबह सैकड़ों की संख्या में नाराज ग्रामीण एकत्र हो गए हालांकि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके छह लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना महसी तहसील के रामगांव थानाक्षेत्र के पड़ोहिया गांव में हुई।
पुलिस के मुताबिक, गांव में 10 और 11 अगस्त की दरमियानी रात असामाजिक तत्वों ने गावट माता के स्थान पर तोड़फोड़ की और पूजास्थल के निकट कुछ पेड़ों को काट दिया तथा भगवान हनुमान के झंडे को उल्टा कर दिया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के क्षेत्रीय विधायक सुरेश्वर सिंह ने नाराजगी जताते हुए शरारती तत्वों के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग की।
सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि पहोड़िया गांव में गावट देवी माता का स्थान है, जिसे बीती रात कुछ लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया, पूजास्थल के निकट नीम के चार बड़े पेड़ काट दिये और भगवान हनुमान के झंडे को उलटा कर दिया।
उन्होंने कहा कि स्पष्ट होता है कि सनातन को ठेस पहुंचाने व धार्मिक भावनाएं आहत करने के उद्देश्य से ये सब किया गया।
विधायक ने कहा कि दोषी पाये जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिये।
अधिकारी ने बताया कि मौके पर तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस एवं पीएसी बल की तैनाती की गई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि खोखर ने बताया कि अंकुर वाजपेयी नाम के किसान के खेत में कुछ लोगों द्वारा पेड़ काटने, माता के चबूतरे को क्षतिग्रस्त करने व झंडे को उल्टा लटकाने की घटना के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
भाषा सं. सलीम जितेंद्र
जितेंद्र