नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स लि. (डीडीईएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में तीन गुना से अधिक बढ़कर 13.2 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2024-25 की इसी तिमाही में कंपनी को 3.19 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 21.1 प्रतिशत बढ़कर 227.85 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले 2024-25 की इसी तिमाही में यह 188.17 करोड़ रुपये थी।
कंपनी की कर पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) जून 2025 को समाप्त तिमाही में 42.8 प्रतिशत बढ़कर 39.96 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 27.99 करोड़ रुपये थी।
डीडीईएल के चेयरमैन कृष्ण ललित बंसल ने बयान में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2025-26 की मजबूत शुरुआत हमारे परिचालन दक्षता, समयबद्ध निष्पादन और रणनीतिक वृद्धी पर ध्यान का परिणाम है।’’
भाषा योगेश रमण
रमण