29.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

मलेशिया एक्सचेंज में मजबूती से आयातित तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

Newsमलेशिया एक्सचेंज में मजबूती से आयातित तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) मलेशिया एक्सचेंज के तीन प्रतिशत से भी अधिक मजबूत होने के बीच घरेलू तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा सोयाबीन जैसे आयातित तेल-तिलहन कीमतों में सुधार हुआ। त्योहारी मांग और कम उपलब्धता के कारण बिनौला तेल के दाम भी सुधार दर्शाते बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने कहा कि वहीं त्योहारी मांग होने के बावजूद सरसों एवं मूंगफली तेल-तिलहन के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे।

मलेशिया एक्सचेंज में तीन प्रतिशत से भी अधिक की तेजी थी। वहां बाजार तेज है और सीपीओ के दाम ऊंचा बोले जा रहे हैं संभवत: इस कारण इसमें कामकाज ज्यादा नहीं है। शिकागो एक्सचेंज के मजबूत रहने से सोयाबीन तेल-तिलहन के दाम भी मजबूती के साथ बंद हुए।

सूत्रों ने कहा कि त्योहारों की मांग बढ़ रही है और मंहगा होने के कारण सरसों में लिवाली अपेक्षा के अनुरूप नहीं है इसलिए सरसों तेल-तिलहन अपरिवर्तित बंद हुए। अधिक कामकाज ना होने के बीच मूंगफली तेल-तिलहन भी स्थिर रहे।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,175-7,225 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 5,700-6,075 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,500 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,210-2,510 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 15,750 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,605-2,705 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,605-2,740 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,350 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,900 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,480 रुपये प्रति क्विंटल।

See also  हम आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा को हटायेंगे: राहुल गांधी

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,300 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,050 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,900-4,950 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,600-4,700 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles