27 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

उप्र: 500 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में, वर्षाजनित हादसों में छह लोगों की मौत

Newsउप्र: 500 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में, वर्षाजनित हादसों में छह लोगों की मौत

लखनऊ, 11 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान वर्षाजनित हादसों में छह लोगों की मौत हो गई और राज्य के 500 से ज्यादा गांवों की दो लाख से ज्यादा आबादी बाढ़ से प्रभावित है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राहत आयुक्त से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतापगढ़, बांदा व संत कबीर नगर में सांप के काटने से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि संभल में अत्यधिक बारिश से एक व्यक्ति, लखनऊ और महोबा में डूबने से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

रिपोर्ट में बताया गया कि राज्य के 23 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, बाढ़ से प्रभावित जिलों में अयोध्या, बहराइच, बलिया, बाराबंकी, बस्ती, बिजनौर, बदायूं, फरुखाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, जालौन, कासगंज, खीरी, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, संत कबीर नगर, उन्नाव और वाराणसी शामिल हैं।

रिपोर्ट में बताया गया कि कुल 565 गांव बाढ़ की चपेट में हैं और इनमें रहने वाले 2.16 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।

राज्य सरकार ने बताया कि स्थानीय प्रशासन और अन्य विभागों की मदद से युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव अभियान जारी है और प्रभावित लोगों को सुरक्षित आश्रय व भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

भाषा सलीम जितेंद्र

जितेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles