29 C
Jaipur
Wednesday, August 13, 2025

ईडी ने शेयर व्यापारी और उसके बेटे के ठिकानों पर छापेमारी में लग्जरी कारें और आयातित घड़ियां जब्त कीं

Newsईडी ने शेयर व्यापारी और उसके बेटे के ठिकानों पर छापेमारी में लग्जरी कारें और आयातित घड़ियां जब्त कीं

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) अहमदाबाद और मुंबई में एक शेयर व्यापारी पिता-पुत्र के ठिकानों पर विदेशी मुद्रा विनिमय मामले में नये सिरे से तलाशी के बाद चार लक्जरी कार, 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की कई आयातित घड़ियां, 15 लाख रुपये नकद और कुछ अन्य कीमती सामान जब्त किए गए। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि महेंद्र शाह और उनके बेटे मेघ शाह से जुड़े परिसरों पर बृहस्पतिवार और शुक्रवार को दोनों शहरों में तलाशी ली गई।

महेंद्र शाह मुंबई स्थित शेयर व्यापारी बताए जाते हैं।

ईडी ने राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) और गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा उनके खिलाफ दर्ज मामले का संज्ञान लेते हुए विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। यह मामला करीब 88 किलोग्राम विदेशी मार्का सोने की जब्ती से संबंधित है।

दोनों एजेंसियों (डीआरआई और गुजरात एटीएस) ने अहमदाबाद के पालदी के महालक्ष्मी इलाके में उनके घर की तलाशी ली थी।

ईडी द्वारा की गई ताजा तलाशी के दौरान, लगभग 15 लाख रुपये नकद, चार लग्जरी कार, लग्जरी ब्रांड की आयातित घड़ियां (जिनकी कीमत 1.51 करोड़ रुपये है), लगभग 40 संस्थाओं/कंपनियों के स्टाम्प और चेक बुक जब्त किए गए।

एजेंसी ने इस मामले में अप्रैल में भी छापेमारी की थी और 23 लाख रुपये नकद जब्त किए थे।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles