नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के तहत आने वाली संस्था पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा अकादमी (पीडीयूएनएसएस) ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी) अहमदाबाद के साथ एक समझौता किया है।
श्रम मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इस पहल में भविष्य केंद्रित और मानव केंद्रित दृष्टिकोण पर जोर दिया गया है ताकि संचालन व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।
पीडीयूएनएएसएस के निदेशक कुमार रोहित ने कहा कि ईपीएफओ के हितधारकों को ऐसी सेवाओं की जरूरत है, जो उनकी परिस्थितियों के हिसाब से बनाई गई हों।
उन्होंने कहा, ‘‘एनआईडी के साथ यह साझेदारी हमारी सोच को दर्शाती है। हम चाहते हैं कि हमारे अधिकारी सिर्फ काम न संभालें, बल्कि ऐसे सुधारों की अगुआई करें, जिनसे नागरिकों का अनुभव बेहतर हो।’’
भाषा योगेश रमण
रमण