33 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

ट्रंप-पुतिन वार्ता से पहले जर्मनी ने जेलेंस्की, नाटो, ईयू नेताओं को बैठक के लिए आमंत्रित किया

Newsट्रंप-पुतिन वार्ता से पहले जर्मनी ने जेलेंस्की, नाटो, ईयू नेताओं को बैठक के लिए आमंत्रित किया

ब्रसेल्स, 11 अगस्त (एपी) जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने इस सप्ताह के उत्तरार्ध में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच होने वाली बैठक से पहले ट्रंप, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की, उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के महासचिव और कई यूरोपीय नेताओं को बुधवार को प्रस्तावित एक ऑनलाइन बैठक के लिए आमंत्रित किया।

यूरोप और यूक्रेन को डर है कि उनकी अनुपस्थिति में ट्रंप और पुतिन के बीच समझौता हो सकता है।

अलास्का में शुक्रवार को ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच होने वाले शिखर सम्मेलन में न तो जेलेंस्की और न ही यूरोपीय नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

जर्मन चांसलर ने एक बयान में कहा कि ऑनलाइन बैठक ‘‘रूस पर दबाव बनाने के लिए कार्रवाई के आगे के विकल्पों’’ के साथ-साथ ‘‘संभावित शांति वार्ता की तैयारी और क्षेत्रीय दावों और सुरक्षा के संबंधित मुद्दों’’ पर केंद्रित होगी।

यूरोपीय आयोग ने पुष्टि की है कि अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन शिखर सम्मेलन से पहले ‘‘चांसलर मर्ज द्वारा आयोजित बैठक में’’ हिस्सा लेंगी।

बर्लिन स्थित चांसलर कार्यालय ने बताया कि ब्रिटेन, फिनलैंड, फ्रांस, इटली और पोलैंड के नेताओं ने भी ‘इस चर्चा में शामिल’ होने पर सहमति दे दी है।

यूक्रेन और यूरोप में उसके समर्थक इस बात पर जोर दे रहे हैं कि ट्रंप और पुतिन शिखर सम्मेलन में उनकी गैर मौजूदगी में भूमि विनिमय का निर्णय नहीं ले सकते, लेकिन यूरोपीय देशों का मानता है कि रूस द्वारा यूक्रेन की जीती हुई जमीन पर से नियंत्रण छोड़े जाने की संभावना नहीं है।

ट्रंप ने सुझाव दिया है कि शांति समझौते में ‘‘कुछ क्षेत्रों की अदला-बदली’’ शामिल हो सकती है, लेकिन यूरोपीय देशों का मानना है कि रूस किसी भी प्रकार की अदला-बदली की पेशकश नहीं करेगा।

गत सप्ताहांत में अमेरिकी और यूरोपीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच यूक्रेन पर हुई बातचीत के बाद, यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों ने सोमवार को बैठक की।

एपी धीरज प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles