28.4 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

दिल्ली के चाणक्यपुरी में दो लोगों की मौत के मामले में थार चालक गिरफ्तार; कार से मादक पदार्थ जब्त

Newsदिल्ली के चाणक्यपुरी में दो लोगों की मौत के मामले में थार चालक गिरफ्तार; कार से मादक पदार्थ जब्त

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के चाणक्यपुरी इलाके में जिस तेज रफ्तार थार से कुचलकर रविवार को दो लोगों की मौत हो गयी थी, उस वाहन में से कोकीन, ‘लिसेर्जिक एसिड डायथाइलैमाइड’ (एलएसडी) और अन्य मादक पदार्थ जब्त किया गया है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के शकरपुर निवासी आशीष (26) को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। वह नशे का आदी है और मादक पदार्थ की तस्करी में भी शामिल था।

पुलिस ने बताया कि चिकित्सा जांच से पुष्टि हुई है कि दुर्घटना के समय वह नशे में गाड़ी चला रहा था।

उसने बताया कि उत्तर प्रदेश में पंजीकृत वाहन की तलाशी लेने पर इसमें से वाणिज्यिक मात्रा में कोकीन (0.30 ग्राम), एलएसडी (2.6 ग्राम), एमडी (23.47 ग्राम), गांजा (21.26 ग्राम), चरस (4.17 ग्राम), तंबाकू (15.49 ग्राम) तथा 25,000 रुपये नकद एवं एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है।

तालकटोरा स्टेडियम के गेट नंबर तीन के पास रविवार सुबह करीब 6.30 बजे यह दुर्घटना हुई थी। मृतकों में से एक की पहचान सिक्किम निवासी सुजेश क्षेत्री के रूप में हुई है जबकि दूसरे की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

नयी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त देवेश महला ने बताया कि वाहन के अंदर से शराब की एक खाली बोतल भी बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आशीष बेरोजगार था और पहले चालक के रूप में काम करता था। वह शकरपुर में अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन मनाने के बाद शनिवार रात गुरुग्राम के लिए रवाना हुआ था।

अधिकारी ने बताया कि जब वह घर जा रहा था तब ही यह दुर्घटना हुई।

भाषा प्रीति प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles