31.2 C
Jaipur
Friday, August 15, 2025

अमेरिका ने बीएलए और मजीद ब्रिगेड को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया

Newsअमेरिका ने बीएलए और मजीद ब्रिगेड को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया

(योषिता सिंह)

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, 11 अगस्त (भाषा) अमेरिका ने पाकिस्तान स्थित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) और उसके सहयोगी संगठन मजीद ब्रिगेड को सोमवार को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि कई आतंकवादी हमलों के बाद 2019 में बीएलए को विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (एसडीजीटी) के रूप में सूचीबद्ध किया गया था। तब से इस समूह ने कई हमलों की जिम्मेदारी ली है, जिनमें मजीद ब्रिगेड द्वारा किया गया हमला भी शामिल है।

बयान में कहा गया कि विदेश मंत्रालय ने बीएलए और उसके सहयोगी संगठन मजीद ब्रिगेड को एक विदेशी आतंकवादी संगठन (एफटीओ) घोषित किया गया है और और मजीद ब्रिगेड को बीएलए की पहले से मौजूद ‘विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी की सूची में उसके सहयोगी संगठन के रूप में जोड़ा गया है।

इसमें कहा गया कि यह कार्रवाई ‘‘आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए ट्रंप प्रशासन की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है।’’

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘आतंकवादियों को नामित करना इस संकट के खिलाफ हमारी लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और आतंकवादी गतिविधियों के लिए समर्थन को कम करने का एक प्रभावी तरीका है।”

भाषा प्रीति प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles