27.9 C
Jaipur
Wednesday, August 13, 2025

ठाणे की झील में एक युवक की डूबने से मौत

Newsठाणे की झील में एक युवक की डूबने से मौत

ठाणे, 12 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक झील में तैरने गए 21 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ठाणे महानगर पालिक के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि घटना सोमवार शाम ओवला इलाके के पाखंडा झील में हुई।

मृतक की पहचान छत्रपति संभाजीनगर के निवासी तेजस दुधावडे के रूप में हुई है। दुधावडे ओवला इलाके में एक व्यक्ति से मिलने आया था।

अधिकारी ने बताया कि वह झील में तैरने गया और इस दौरान डूब गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से युवक को पानी से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

कासारवडवली पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सुरभि खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles