जयपुर, 12 अगस्त (भाषा) राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पुलिस की एक वैन और एक कार की टक्कर में चार पुलिसकर्मियों समेत आठ लोग घायल हो गए।
राजगढ़ पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक इलियास ने बताया कि पुलिस वैन में सात पुलिसकर्मी सवार थे, जबकि कार में एक पुरुष, दो महिलाएं और चार बच्चे थे।
उन्होंने बताया कि हादसे में एक कांस्टेबल को गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस ने बताया, ‘‘सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। चार पुलिसकर्मियों समेत सात लोग अलवर के अस्पताल में भर्ती हैं और अन्य का प्राथमिक उपचार अलवर के अस्पताल में किया गया, जबकि एक कांस्टेबल जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती है।’’
भाषा कुंज
खारी
खारी