देरगांव (असम), 12 अगस्त (भाषा) गोवा पुलिस के 700 रंगरूटों ने मंगलवार को असम के गोलाघाट जिले में स्थित लचित बरफुकन पुलिस अकादमी (एलबीपीए) से अपना प्रारंभिक प्रशिक्षण पूरा किया।
उन्हें शारीरिक तंदरुस्ती, मानसिक दृढ़ता, सामरिक कौशल और हथियार संचालन में कठोर प्रशिक्षण दिया गया।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत प्रथम, द्वितीय और तृतीय भारतीय रिजर्व बटालियन के रंगरूटों की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए।
एक अधिकारी ने बताया कि ये रंगरूट पिछले साल चार अक्टूबर को 43 सप्ताह के प्रारंभिक प्रशिक्षण के लिए यहां पहुंचे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘यह अकादमी के लिए एक ऐतिहासिक बैच था, क्योंकि यह एक अद्वितीय अवधि थी, जिसमें असम, मणिपुर और गोवा राज्यों की पुलिस ने एक साथ प्रशिक्षण लिया और इससे अंतर-राज्यीय सौहार्द और पेशेवर आदान-प्रदान को बढ़ावा मिला।’’
पासिंग आउट परेड में शपथ ग्रहण, औपचारिक ‘मार्च पास्ट’, पुरस्कार वितरण और ‘पैंथर्स ऑन व्हील्स’ इकाई द्वारा एक विशेष प्रदर्शन भी शामिल था।
देश के शीर्ष पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों में से एक के रूप में विकसित किए जा रहे ‘एलबीपीए’ के पहले चरण का उद्घाटन इस वर्ष मार्च में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था।
उन्होंने अगले चरण की आधारशिला भी रखी थी।
भाषा सुमित सिम्मी
सिम्मी