33 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

आरजी कर प्रदर्शन : कोलकाता पुलिस ने भाजपा विधायक को समन जारी कर पेश होने के लिए कहा

Newsआरजी कर प्रदर्शन : कोलकाता पुलिस ने भाजपा विधायक को समन जारी कर पेश होने के लिए कहा

कोलकाता, 12 अगस्त (भाषा) कोलकाता पुलिस ने आरजी कर बलात्कार एवं हत्या मामले के एक साल पूरा होने पर विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर पुलिसकर्मियों को धमकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक एवं पूर्व भारतीय क्रिकेटर अशोक डिंडा को मंगलवार को समन जारी कर पेश होने के लिए कहा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि डिंडा को 17 अगस्त को न्यू मार्केट पुलिस थाने के अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘शनिवार की रैली के दौरान डिंडा ने हमारे अधिकारियों को धमकाया और अन्य लोगों को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला करने के लिए उकसाया। उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी के सुरक्षाकर्मी पर भी हमला किया। इस संबंध में उन्हें न्यू मार्केट पुलिस थाने में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया है।’’

उन्होंने बताया कि डिंडा के पुलिस अधिकारियों को धमकाने और गाली देने के वीडियो फुटेज भी जब्त किए गए हैं।

कोलकाता पुलिस ने नौ अगस्त को पश्चिम बंगाल सचिवालय की ओर मार्च के दौरान सुरक्षा कर्मियों के काम में बाधा डालने, उन पर हमला करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में कुल सात मामले दर्ज किए गए हैं, इनमें से पांच कोलकाता पुलिस और दो हावड़ा पुलिस ने दर्ज किए हैं।

शनिवार को कोलकाता और उससे सटे हावड़ा में हिंसक प्रदर्शन हुआ। यह प्रदर्शन राज्य सरकार द्वारा संचालित आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और उसकी हत्या की घटना के एक साल पूरा होने के मौके पर आयोजित किया गया था। इस दौरान मृतक चिकित्सक की मां को सिर में चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

भाषा

गोला सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles