श्रीनगर, 12 अगस्त (भाषा) कश्मीर घाटी में खराब और सड़े हुए मांस की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के तहत अधिकारियों ने मंगलवार को शहर में कई जगहों पर छापेमारी की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘श्रीनगर पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक संयुक्त अभियान में शहर भर में कई जगहों पर छापेमारी की और अस्वास्थ्यकर और उपयोग की तारीख बीतने के बाद मांस उत्पाद बेचने के संदिग्ध विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की।’’
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान भारी मात्रा में सड़ा हुआ मांस जब्त किया गया और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
ऐसी ही एक कार्रवाई में, श्रीनगर पुलिस ने भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के अधिकारियों के साथ मिलकर परिमपोरा स्थित एक कोल्ड स्टोरेज इकाई पर छापा मारा, जहां सड़ा हुआ मांस रखा हुआ था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मांस को ज़ब्त कर लिया गया और कोल्ड स्टोरेज को बंद कर दिया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि जकूरा पुलिस स्टेशन को प्राप्त विश्वसनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने सौरा निवासी तथा जकूरा स्थित सनशाइन फूड्स के संचालक अब्दुल हमीद कुचाय की पहचान मुख्य संदिग्ध के रूप में की।
उन्होंने कहा कि सड़ा हुआ मांस बिक्री करने का कृत्य सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है और कानूनों के तहत एक गंभीर अपराध है। उन्होंने कहा कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 271, 275 और 61 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।
भाषा आशीष नरेश
नरेश