26.9 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

जुआ खेलने के आरोप में भाजपा पदाधिकारी समेत सात लोग गिरफ्तार

Newsजुआ खेलने के आरोप में भाजपा पदाधिकारी समेत सात लोग गिरफ्तार

पुणे, 12 अगस्त (भाषा) पुणे पुलिस ने यहां जुआ गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय पदाधिकारी सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस कार्रवाई के बाद सोमवार को भाजपा की शहर इकाई के प्रमुख ने कहा कि उन्होंने पदाधिकारी को निष्कासित कर दिया है। पदाधिकारी की पहचान औदुंबर कांबले के रूप में हुई है, जो पुणे में पार्टी की पार्वती इकाई से जुड़ा था।

पुलिस के अनुसार, टीम ने सोमवार दोपहर शहर के धनकवाड़ी इलाके में टिन-शेड वाले एक कमरे में छापा मारा, जहां कुछ लोगों को ताश और जुआ खेलते हुए पाया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सात लोगों – औदुंबर कांबले, रोहन लोंढे, बापू पटोले, सागर अडागले, युवराज सूर्यवंशी, मंगेश शेलार और संग्राम भोसले को कथित तौर पर जुए के पैसे में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान नकदी और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। मोबाइल फोन की कीमत और नकदी मिलाकर जब्त सामान का कुल मूल्य 2.20 लाख रुपये है।

उन्होंने बताया कि सभी सात व्यक्तियों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ निरोधक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाजपा नगर इकाई के अध्यक्ष धीरज घाटे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘कांबले को हाल ही में पुणे में भाजपा की पार्वती इकाई का सचिव नियुक्त किया गया था। इस घटना के बाद स्थानीय इकाई प्रमुख ने उन्हें निष्कासित कर दिया है।’’

भाषा यासिर नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles