धमतरी, 12 अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में विवाद के दौरान तीन युवकों की हत्या के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
धमतरी जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्नपूर्णा ढाबे में बीती रात कुछ लोगों ने विवाद के बाद रायपुर निवासी तीन लोगों सुरेश हियाल, नितिन टांडी और आलोक ठाकुर की हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने पांच लोगों गोपी दीवान (20), कुलेश्वर नेताम (25), रणवीर कुमार साहू (20), कमलेश ध्रुव (19) और गौतम दीवान (22) को गिरफ्तार कर लिया है जबकि इस मामले में पुलिस ने तीन नाबालिगों को हिरासत में भी लिया है।
पुलिस के मुताबिक रायपुर निवासी युवक एक कार में सवार होकर धमतरी गए थे।
धमतरी जिले के पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने मंगलवार को बताया कि अभी तक की गयी जांच में पता चला है कि सोमवार रात लगभग सवा 11 बजे कुछ युवकों ने ढाबे में खाना खाने के बाद ढाबे के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया तथा उपद्रव मचाया। इस दौरान कार में सवार तीन युवक वहां खाना खाने पहुंचे और उपद्रव कर रहे युवकों का उनके साथ विवाद हो गया। इस दौरान उपद्रवियों ने कार में सवार तीन लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक परिहार ने बताया कि जानकारी मिली है कि आलोक सिंह ठाकुर, नितीन टांडी और सुरेश हियाल अपने साथियों के साथ ढाबा पहुंचे थे, जहां पहले से मौजूद आठ आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज कर हाथापाई की और मुख्य आरोपी गोपी दीवान ने चाकू से तीनों पर जानलेवा हमला किया। इस घटना के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने आज सुबह तक इस मामले में तीन नाबालिगों समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया। बाद में इनमें से पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया तथा आरोपी नाबालिग लड़कों को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवकों को स्थानीय अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
भाषा
सं, संजीव, रवि कांत
रवि कांत