सेंट जोंस (एंटीगा), 12 अगस्त (भाषा) क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने अपने पूर्व खिलाड़ियों के साथ आपात बैठक के बाद ‘लगभग सौ चीजों की पहचान की है’ जिनमें सुधार की आवश्यकता है। इसमें युवा खिलाड़ियों में गर्व की भावना पैदा करना, घरेलू टूर्नामेंटों का स्तर बेहतर करना और अधिक धन जुटाना शामिल है।
क्षेत्र में खेल की बेहतरी के लिए त्रिनिदाद में आयोजित दो दिवसीय बैठक में विव रिचर्ड्स, ब्रायन लारा, क्लाइव लॉयड, डेसमंड हेन्स, शिवनारायण चंद्रपॉल और वर्तमान मुख्य कोच डैरन सैमी जैसे दिग्गजों ने हिस्सा लिया।
सीडब्ल्यूआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस डेहरिंग के हवाले से ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ ने कहा, ‘‘हमने लगभग सौ चीजों की एक सूची बनाई है जिनमें हमें सुधार करना है लेकिन शायद शीर्ष पांच में हमारे क्रिकेटरों के लिए हर स्तर पर सुविधाएं, पूरे क्षेत्र में अभ्यास पिचें और हमारे घरेलू टूर्नामेंटों की गुणवत्ता शामिल है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से विभिन्न स्तरों पर कौशल की कमी है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने तक उजागर नहीं होती और फिर आप अन्य टीमों के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की तुलना में स्पष्ट कमियां देखते हैं।’’
बैठक में शामिल लोगों का मानना था कि वेस्टइंडीज वर्तमान में ‘अन्य क्रिकेट खेलने वाले देशों के समान स्तर पर नहीं है’ जिसके बाद क्षेत्र के क्रिकेट को पुनर्जीवित करने के लिए खाका तैयार किया गया।
साथ ही वे इस बात पर भी सहमत हुए कि ‘यह एक लंबा रास्ता है और यह रातोंरात नहीं होने वाला।’
यह बैठक हाल ही में किंगस्टन के सबीना पार्क में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज के 27 रन पर आउट होने के बाद हो रही है जो टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे कम और 1955 के बाद से सबसे कम स्कोर है।
बैठक के बाद लारा ने कहा, ‘‘यह वर्षों से ऐसा ही रहा है कि हम अन्य देशों के समान स्तर पर नहीं हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उन दिनों में जब कौशल प्रमुख कारक था तब हम उत्कृष्ट प्रदर्शन करते थे, हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम थे। लेकिन अब खेल विकसित हो गया है। तकनीक और विश्लेषण में भी और अब हमें खुद को फिर से प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए एक नया रास्ता खोजना होगा।’’
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द