नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) फैशन एवं सौंदर्य सामानों की खुदरा विक्रेता नायका की मूल कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 79 प्रतिशत बढ़कर 24.47 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी का गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 13.64 करोड़ रुपये रहा था।
नायका ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 1,753.44 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,164.27 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी के सौंदर्य खंड ने 1,975.37 करोड़ रुपये का और फैशन खंड ने 170.83 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।
भाषा निहारिका रमण
रमण