28.1 C
Jaipur
Monday, August 18, 2025

जाइडस लाइफसाइंसेज का शुद्ध लाभ जून तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर 1,467 करोड़ रुपये

Newsजाइडस लाइफसाइंसेज का शुद्ध लाभ जून तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर 1,467 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) जाइडस लाइफसाइंसेज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 1,467 करोड़ रुपये रहा।

दवा बनाने वाली कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 1,420 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि जून तिमाही में परिचालन राजस्व बढ़कर 6,574 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 6,207 करोड़ रुपये था।

जाइडस लाइफसाइंसेज के प्रबंध निदेशक शरविल पटेल ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही का हमारा प्रदर्शन हमारे अनुशासित निष्पादन को दर्शाता है, जिसमें हमारे अधिकांश प्रमुख व्यवसाय उम्मीदों पर खरे उतरे हैं।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी वित्त वर्ष 2025-26 की आकांक्षाओं को प्राप्त करने के लिए दृढ़ता से आगे बढ़ रही है और नवाचार के मोर्चे पर आगामी विकास को लेकर उत्साहित है, जो सतत विकास के नए रास्ते खोलेगा।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles