लखनऊ, 12 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार की ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने मंगलवार को विधानसभा में जानकारी दी कि विगत तीन वर्षों में राज्य में कुल 13,07,470 गरीब, निर्बल और असहाय वर्ग के लोगों को आवास स्वीकृत किये गये हैं।
विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को प्रश्नकाल में विजय लक्ष्मी गौतम ने समाजवादी पार्टी के सदस्य अरमान खान के सवाल का जवाब देते हुए यह जानकारी दी।
उन्होंने सदन को बताया कि वर्ष 2022-23, 2023-24 और 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना में विगत तीन वर्षों में कुल 10,44,876 और मुख्यमंत्री आवास योजना में कुल 2,62,594 पात्र लाभार्थियों को आवास स्वीकृत किये गये हैं।
गौतम ने बताया कि सर्वेक्षण चल रहा है और अब तक 57 लाख 73 हजार लोगों का सर्वेक्षण हो चुका है तथा शीघ्र आवास आवंटन का कार्य शुरू होगा।
भाषा
आनन्द, रवि कांत
रवि कांत