बरेली, 12 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश में बरेली की संभागीय आयुक्त सौम्या अग्रवाल ने शहर के मास्टर प्लान में बदलाव और अनिवार्य हवाई अड्डे की मंजूरी के अभाव के बावजूद, मुड़िया अहमदनगर गांव के सहारा सिटी क्षेत्र में बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) द्वारा एक आंशिक लेआउट को मंजूरी दिए जाने की जांच के आदेश दिए हैं।
अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने इस मामले की जांच अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) जायसवाल को सौंप दी है और सात दिनों के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा, पर्यावरणीय प्रभाव और प्रक्रियागत खामियों के मद्देनजर जांच पूरी होने तक स्वीकृत लेआउट को स्थगित रखने का आदेश दिया है।
यह विवाद मास्टर प्लान-2021 को लेकर है, जिसमें पीलीभीत रोड के किनारे सहारा सिटी के भीतर 35 एकड़ जमीन एक पार्क के लिए निर्धारित की गई है। एक शिकायत के अनुसार संशोधित मास्टर प्लान ने इस हरित पट्टी को 500 मीटर उत्तर की ओर स्थानांतरित कर दिया और बीडीए ने मामले की प्रारंभिक जांच पूरी होने से पहले ही मूल स्थान पर एक आंशिक लेआउट को मंजूरी दे दी।
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि मंजूरी देने से पहले हवाई अड्डे के अधिकारियों से कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं लिया गया था।
अग्रवाल ने कहा कि मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा और पर्यावरण संबंधी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए गंभीरता से लेते हुए उन्होंने अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) जायसवाल को जांच का जिम्मा सौंपा है और उन्हें सात दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
संभागीय आयुक्त ने यह भी आदेश दिया है कि जांच पूरी होने तक स्वीकृत लेआउट को निलंबित रखा जाए।
भाषा
सं, जफर, रवि कांत खारी रवि कांत