नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर में चार मंजिला इमारत की छत से कथित तौर पर कूदकर 33 वर्षीय एक अधिवक्ता ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि मृत व्यक्ति की पहचान लाजपत नगर इलाके के निवासी फागुन कालरा के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि कालरा शादीशुदा थे और वकालत करते थे। उन्होंने बताया कि कालरा की जेब से एक पत्र बरामद हुआ है, जिसमें कहा गया है कि यह कदम उठाने का मुख्य कारण अवसाद में रहना है।
अधिकारी ने बताया कि अपराह्न करीब एक बजकर 20 मिनट पर लाजपत नगर थाने में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) से सूचना मिली कि कोई व्यक्ति छत से गिर गया है। थाना प्रभारी (एसएचओ) स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और देखा कि वह व्यक्ति सड़क पर खून से लथपथ पड़ा है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘उनके जीवित होने का कोई संकेत नहीं था और ऐसा प्रतीत होता है कि चौथी मंजिल की छत से गिरने के बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई… उनकी पत्नी ने जेब से मिले पत्र की लिखावट की पहचान प्रथम दृष्टया कर ली है।’’
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। अपराध टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
भाषा यासिर दिलीप
दिलीप