मुरादाबाद (उप्र), 12 अगस्त (भाषा) मुरादाबाद जिले के गलशहीद इलाके में एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने एक महिला बैंक क्लर्क की स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर से बस में फंसकर लगभग 100 मीटर तक घिसटते जाने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना सोमवार अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे प्रिंस रोड पर चड्ढा सिनेमा गेट के पास हुई। सूत्रों ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की बुध बाजार शाखा में लिपिक के रूप में कार्यरत श्रेया भोजनावकाश के दौरान घर लौट रही थी और रास्ते में गलशहीद इलाके में एक निजी स्कूल की बस ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि टक्कर लगने से महिला स्कूटी से गिर गई और बस के अगले हिस्से में फंस गई। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने श्रेया को बचाने के लिए स्कूल बस का पीछा किया, मगर बस चालक ने बस रोकने के बजाय वह वाहन चलाता रहा।
सूत्रों ने बताया कि महिला के करीब 100 मीटर तक घिसटने के बाद बस रुकी और श्रेया को निकाला गया। सूत्रों ने बताया कि हालांकि महिला के हेलमेट पहनने की वजह से उन्हें सिर में खास चोट नहीं लगी, लेकिन शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। सूत्रों ने बताया कि घायल महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के मुताबिक घटना की सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि हुई है कि बस खाली थी और चालक उसे लापरवाही से चला रहा था।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (कटघर) आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी बस चालक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
भाषा सं. सलीम अमित
अमित