नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) सरकार ने मंगलवार को संसद में कहा कि भारत-ओमान व्यापक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बातचीत संपन्न हो गई है तथा एफटीए से द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि भारत ने अब तक 15 मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) और छह तरजीही व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
उन्होंने बताया, ‘‘भारत-ओमान व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) पर बातचीत पूरी हो गई है।’’
आधिकारिक तौर पर सीईपीए कहे जाने वाले इस समझौते पर बातचीत नवंबर 2023 में औपचारिक रूप से शुरू हुई थी।
ओमान खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) देशों में भारत के लिए तीसरा सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य है।
भारत का पहले से ही एक अन्य जीसीसी सदस्य, संयुक्त अरब अमीरात, के साथ इसी तरह का समझौता है, जो मई 2022 में लागू हुआ था।
प्रसाद ने यह भी बताया कि टैरिफ (शुल्क) में कटौती से एफटीए के दोनों भागीदार देशों के राजस्व पर प्रभाव पड़ता है।
मंत्री ने एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि भारत ने 2020 से अपने व्यापारिक भागीदारों के साथ पांच मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें मॉरीशस, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) और ब्रिटेन शामिल हैं।
भाषा सुभाष अविनाश
अविनाश
अविनाश