दक्षिण कन्नड़, 12 अगस्त (भाषा) कर्नाटक में दक्षिण कन्नड़ जिले के मुडबिद्री में पुलिस ने एक महिला के लगभग दस लाख रुपये के स्वर्णाभूषण खोने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 48 घंटों के भीतर पूरे स्वर्णाभूषण की न सिर्फ बरामदगी कर ली बल्कि उन्हें शिकायतकर्ता को सौंप भी दिया।
पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पडु मारनाडु गांव के धर्मपाल बल्लाल की पत्नी विजया आठ अगस्त को जब कुप्पे पदवु में अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद घर लौट रही थीं तभी अपराह्न लगभग दो बजे मुडबिद्री शहर में उनका पर्स कहीं खो गया जिसमें उनकी सोने की दो चूड़ियां और सोने की एक चेन रखी हुई थी। लेकिन बुद्धिमानी करते हुए उन्होंने घटना के दिन ही मुडबिद्री पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी।
शिकायत के आधार पर मुडबिद्री पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक संदेश पी.जी. के नेतृत्व में एक जांच दल का गठन किया गया।
पुलिस दल ने अथक प्रयास करते हुए महज 48 घंटों के भीतर खोए हुए सोने और पर्स का पता लगा लिया और उसे उसके सही मालिक को आज कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि बरामद सोने का मूल्य लगभग 10 लाख रुपये आंका गया है। पुलिस की इस त्वरित और कुशल कार्रवाई की आम लोगों में व्यापक रूप से सराहना हो रही है।
भाषा
इन्दु, रवि कांत रवि कांत