29.5 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

ऑयल इंडिया को पहली तिमाही में 2,046.51 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

Newsऑयल इंडिया को पहली तिमाही में 2,046.51 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 2,046.51 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रहा। पेट्रोलियम कीमतें गिरने से लाभ वृद्धि प्रभावित हुई है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि अप्रैल-जून, 2025 में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 2,046.51 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 2,016.30 करोड़ रुपये था।

हालांकि एकल आधार पर शुद्ध लाभ पहली तिमाही में घटकर 813.48 करोड़ रुपये रह गया जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,466.84 करोड़ रुपये था।

ऑयल इंडिया ने कहा, ‘‘कच्चे तेल की कीमतों से होने वाली प्राप्ति वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के 84.89 डॉलर प्रति बैरल से 22 प्रतिशत घटकर वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 66.20 डॉलर प्रति बैरल रह गई।’’

उत्पादन के मोर्चे पर ओआईएल ने अप्रैल-जून में 16.80 लाख टन तेल एवं तेल समतुल्य गैस का उत्पादन किया, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 16.89 लाख टन था।

बयान के मुताबिक, जून तिमाही में ओआईएल ने नामरूप-बोरहाट ब्लॉक में एक हाइड्रोकार्बन भंडार की खोज की जबकि राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित बखरीटिब्बा ब्लॉक से गैस उत्पादन शुरू किया।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles