जयपुर 12 अगस्त (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे मंगलवार को बांसवाड़ा जिला पहुंचे और वहां मां त्रिपुरा सुंदरी की पूजा-अर्चना की।
त्रिपुरा सुंदरी मंदिर बांसवाड़ा शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित है
राज्यपाल ने मां त्रिपुरा सुंदरी से राज्य की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना भी की।
देवी त्रिपुरा सुंदरी को मां तुरतिया माता के नाम से भी जाना जाता है और उन्हें देवी दुर्गा का अवतार माना जाता है।
ऐसा माना जाता है कि यह मंदिर 1,000 साल से भी अधिक पुराना है और राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश से श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते है। यहां नवरात्रि के दौरान भव्य उत्सव आयोजित किया जाता है।
भाषा कुंज अमित
अमित