झुंझुनू, 12 अगस्त (भाषा) वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने मंगलवार को झुंझुनू जिले का दौरा किया और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए सार्जेंट सुरेंद्र मोगा को श्रद्धांजलि दी।
झुंझुनू जिले के मेहरादासी गांव के निवासी सार्जेंट सुरेंद्र मोगा गत मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर जिले में पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हो गए थे।
यह वायुसेना प्रमुख का जिले का पहला दौरा था। उनका यह दौरा मंडावा के मेहरादासी गांव के निवासी दिवंगत सार्जेंट को श्रद्धांजलि देने के लिए था।
दोपहर लगभग 12:00 बजे झुंझुनू हवाई पट्टी पर उतरने के बाद, वायुसेना प्रमुख सीधे गांव के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने शहीद की पत्नी सीमा देवी, मां नानू देवी, बेटी वर्तिका और बेटे दक्ष से मुलाकात की।
वायुसेना प्रमुख ने संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को आश्वासन दिया कि भारतीय वायुसेना सभी शहीदों के परिजनों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने शहीद सार्जेंट मोगा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
वायुसेना प्रमुख ने परिवार के सदस्यों से बातचीत के दौरान आश्वासन दिया कि सार्जेंट मोगा के नाम पर एक स्कूल का नाम रखा जाएगा और सीमा देवी को सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
भाषा सं कुंज अमित
अमित
अमित