28.4 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

हैदराबाद के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विश्वविद्यालय परिसर के लिए लखनऊ में पट्टे पर दी गई जमीन

Newsहैदराबाद के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विश्वविद्यालय परिसर के लिए लखनऊ में पट्टे पर दी गई जमीन

लखनऊ, 12 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने अंग्रेजी और अन्य विदेशी भाषाओं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हैदराबाद के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर के निर्माण के लिए 2.3239 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरित की है।

राज्य सरकार द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक यह भूमि राजधानी लखनऊ की सरोजिनी नगर तहसील के बिजनौर स्थित चकौली गांव में एक रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से पट्टे पर उपलब्ध करायी गयी है।

केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ में स्थापित किये जाने वाले अपने स्थायी परिसर में बी.ए. (ऑनर्स) अंग्रेजी, एम.ए. अंग्रेजी, एम.ए. भाषा विज्ञान, एम.ए. अंग्रेजी साहित्य, पीजीडीटीई और पीएचडी जैसे नियमित कार्यक्रमों के साथ-साथ फ्रेंच, जर्मन, रूसी और स्पेनिश भाषाओं में अंशकालिक पाठ्यक्रम भी संचालित करेगा।

वर्तमान में, विश्वविद्यालय अस्थायी रूप से लखनऊ स्थित कानपुर रोड पर एक परिसर से संचालित किया जा रहा है।

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने मंगलवार को भूमि हस्तांतरण समारोह में कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को वैश्विक स्तर की भाषाई शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि स्थायी परिसर के निर्माण से शिक्षा की गुणवत्ता और सुविधाओं में अभूतपूर्व वृद्धि होगी।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन. नागराजू ने राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह भूमि हस्तांतरण संस्थान के दीर्घकालिक विकास के लिए एक ऐतिहासिक कदम है और लखनऊ परिसर भाषाई शिक्षा और अनुसंधान के एक उत्कृष्ट केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

भाषा सलीम अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles