कोलकाता, 13 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत बुधवार को सुबह राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हो गए, जिन्हें निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण में कथित अनियमितताओं को लेकर ‘‘दागी’’ अधिकारियों को निलंबित न करने के राज्य सरकार के फैसले पर स्पष्टीकरण देने के लिए नयी दिल्ली में तलब किया है।
निर्वाचन आयोग ने पंत को मंगलवार शाम पांच बजे तक राष्ट्रीय राजधानी में उसके मुख्यालय निर्वाचन सदन में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए दिल्ली बुलाया है।
एक वरिष्ठ नौकरशाह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘वह राज्य सरकार के फैसले के पीछे के तर्क के बारे में स्पष्टीकरण देंगे।’’
यह कदम सोमवार को भारत के निर्वाचन आयोग को पंत द्वारा भेजे गए पत्र के जवाब में उठाया गया है, जिसमें कहा गया था कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चिह्नित अधिकारियों को निलंबित करना और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करना ‘‘कठोर’’ होगा और बंगाल में अधिकारी वर्ग पर ‘‘निराशाजनक प्रभाव’’ डालेगा।
भाषा गोला मनीषा
मनीषा