पेशावर, 13 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादियों के खिलाफ जारी सैन्य अभियान के कारण 20,000 से अधिक परिवारों ने विभिन्न स्थानों पर शरण ली है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रांतीय सरकार ने प्रभावित लोगों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा की है।
सुरक्षा बलों ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के गढ़ रहे खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले की लोवी मामुंड और वार मामुंड तहसीलों में आतंकवादियों के खिलाफ सोमवार को तीन दिवसीय अभियान शुरू किया था।
प्रांतीय कैबिनेट ने मंगलवार को निर्णय लिया कि प्रभावित क्षेत्रों से विस्थापित प्रत्येक परिवार को 50,000 रुपये दिए जाएंगे और अभियान पूरा होने के बाद 25,000 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे।
बुधवार को बाजौर के अतिरिक्त उपायुक्त सईद उल्लाह जान ने बताया कि 9,132 लोग फिलहाल 116 स्कूलों और कॉलेजों में रह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इनमें 1,976 पुरुष, 2,015 महिलाएं और 5,141 बच्चे शामिल हैं।
जान ने बताया कि अकेले स्पोर्ट्स स्टेडियम शिविर में 434 परिवार रह रहे हैं।
अधिकारी ने कहा कि लगभग 20,000 परिवारों ने अपने रिश्तेदारों के यहां शरण ले रखी है।
भाषा
जोहेब अविनाश
अविनाश