28.5 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

बंगाल चुनाव 2021 उपरांत हिंसा : सीबीआई ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया

Newsबंगाल चुनाव 2021 उपरांत हिंसा : सीबीआई ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया

कोलकाता, 13 अगस्त (भाषा)केंद्रीय अन्वेषण (सीबीआई) ने 2021 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के दौरान दुष्कर्म की एक घटना के मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। संघीय एजेंसी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सीबीआई ने एक विज्ञप्ति में बताया कि आरोपी की पहचान उस्मान अली के रूप में हुई है, जो गाजियाबाद के इलायचीपुर में एक मस्जिद के पास छिपा हुआ था और उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

सीबीआई के मुताबिक उसने मामले में 30 अगस्त, 2021 को आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। आरोप है कि अली चार मई 2021 को पीड़िता के घर में जबरन घुसा और अपराध को अंजाम दिया।

जांच एजेंसी ने पांच मई, 2022 को पूर्व मेदिनीपुर जिले के तामलुक में एक सीबीआई के मामलों के विशेष न्यायाधीश की अदालत में आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था।

एजेंसी ने बताया कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 25 सितंबर, 2024 को आरोपी को जमानत दे दी थी जिसके खिलाफ उसने उच्चतम न्यायालय में एक विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दाखिल की।

सीबीआई के मुताबिक आरोपी को नोटिस दिए जाने के बावजूद जब वह उच्चतम न्यायालय में पेश नहीं हुआ तो इस वर्ष दो अगस्त को उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया।

एजेंसी के मुताबिक आरोपी को 13 अगस्त 2025 को उच्चतम न्यायालय के समक्ष पेश करने का भी निर्देश दिया गया था।

सीबीआई ने एक बयान में बताया कि आरोपी को दिन में उच्चतम न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

See also  उत्तर प्रदेश सरकार की किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र देने की तैयारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles