31.9 C
Jaipur
Sunday, August 17, 2025

ईबीजी रियल्टी ने दुबई के संपत्ति बाजार के लिए अल्बा होम्स के साथ की साझेदारी

Newsईबीजी रियल्टी ने दुबई के संपत्ति बाजार के लिए अल्बा होम्स के साथ की साझेदारी

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) जमीन, मकान के विकास से जुड़ी और परामर्श कंपनी ईबीजी रियल्टी ने दुबई की रियल एस्टेट इकाई अल्बा होम्स के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की बुधवार को घोषणा की।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत भारतीय ग्राहकों को दुबई में संपत्ति तलाशने और उसे ‘ऑनलाइन’ दिखाने से लेकर कानूनी परामर्श एवं लेनदेन प्रबंधन तक की सुविधा मिलेगी।

इसके अलावा भारतीय निवेशकों को जोड़ने के लिए ईबीजी रियल्टी और अल्बा होम्स प्रमुख भारतीय शहरों में विशेष संपत्ति प्रदर्शनियों और निवेश सेमिनार का आयोजन करेंगे। इसमें दुबई में आवासीय और वाणिज्यिक केंद्रों में मौजूद अवसरों की जानकारी दी जाएगी।

ईबीजी समूह की कंपनी ईबीजी रियल्टी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुनील शंकर ने इस साझेदारी पर कहा, ‘‘ कंपनी ने ग्राहकों को प्रीमियम रियल एस्टेट अवसरों से जोड़ने के लिए भारत में एक मजबूत प्रतिष्ठा बनाई है…। इस साझेदारी को हम भारतीय निवेशकों की वित्तीय स्वतंत्रता को प्रोत्साहित करने के अवसर के रूप में देखते हैं, जिससे उन्हें हमारी सीमाओं से परे उच्च-गुणवत्ता वाली संपत्तियों और आशाजनक निवेशों का पता लगाने में मदद मिलेगी।’’

अल्बा होम्स के सीईओ लुइस डू कार्मो ने कहा, ‘‘ दुबई और भारत के निवेशकों के बीच एक सेतु बनाने के लिए ईबीजी रियल्टी के साथ साझेदारी करके हमें बेहद खुश हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ दुबई का रियल एस्टेट बाजार तेजी से फल-फूल रहा है और इस साझेदारी के जरिये भारतीय खरीदारों को हमारी रियल एस्टेट संपत्ति और विश्वसनीय विशेषज्ञता तक बेजोड़ पहुंच मिलेगी।’’

भाषा निहारिका रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles