31.9 C
Jaipur
Friday, August 15, 2025

कर्नाटक: भाजपा ने हिंदू कार्यकर्ता हत्या मामले में एनआईए जांच की मांग की, राज्यपाल को पत्र लिखा

Newsकर्नाटक: भाजपा ने हिंदू कार्यकर्ता हत्या मामले में एनआईए जांच की मांग की, राज्यपाल को पत्र लिखा

बेंगलुरु, 13 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत से आग्रह किया कि वह कोप्पल में एक हिंदू कार्यकर्ता की हत्या की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंपने के लिए राज्य सरकार को राजी करें।

भाजपा ने इस मामले में जिहादी चरमपंथी समूहों पर ‘गहरी साजिश’ रचने का आरोप लगाया।

राजभवन में राज्यपाल को सौंपे गए एक विस्तृत ज्ञापन में, भाजपा विधायकों ने कहा कि अनुसूचित जनजाति वाल्मीकि समुदाय के नेता गविसिद्दप्पा नायक की तीन अगस्त को कोप्पल शहर में सैयद नदीमुल्लाह कादरी मस्जिद के सामने बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।

पार्टी ने आरोप लगाया कि इस हत्या में ‘‘पीएफआई और एसडीपीआई की छाप’’ नजर आती है। उसने कांग्रेस सरकार पर ‘खतरनाक तत्वों’ के प्रति ‘नरम रुख’ दिखाने का आरोप लगाया।

ज्ञापन में कहा गया है, ‘‘तीन अगस्त 2025 को गविसिद्दप्पा नायक नामक व्यक्ति की नृशंस और निर्मम हत्या से कोप्पल की शांति और सौहार्द भंग हो गया। यह हत्या कोप्पल शहर के मध्य में स्थित मस्जिद के ठीक सामने शाम 7.30 से आठ बजे के बीच हुई।’’

भाजपा विधायकों ने आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी सादिक कोलकर ने हत्या से एक दिन पहले कोप्पल में खुलेआम तलवारों और छुरों के साथ परेड की थी और सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने उसी दिन एहतियातन गिरफ्तारियां की होतीं तो शायद हत्या को रोका जा सकता था। हम पुलिस पर कर्तव्य में लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना रुख का आरोप लगाते हैं।’’

ज्ञापन के अनुसार नायक को पहले बातचीत के लिए एक राजमार्ग पर बुलाया गया, लेकिन बाद में कोप्पल कस्बे में उनकी हत्या कर दी गई।

भाषा वैभव सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles